(अराधना)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी दूसरी जीत हासिल की है। शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मुंबई ने गुजरात टाइटन्स ( GT) को पांच रनों से मात दी। इस जीत के बावजूद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई की जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनियल सैम्स रहे, जिन्होंने मैच का आखिरी ओवर डाला था। उस आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे। डेविड मिलर ने पहली गेंद पर सिंगल निकाला। इसके बाद राहुल तेवतिया ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नही बना सके। तीसरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में तेवतिया रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर राशिद खान ने एक रन लिया। पांचवीं और छठी गेंद पर सैम्स ने मिलर को कोई रन नहीं बनाने दिया। इस तरह मुंबई ने जीत हासिल की।

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में दिखे। उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित अर्धशतक से चूक गए। वे 28 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। कीरोन पोलार्ड एकबार फिर फेल रहे। वे 14 गेंदों पर चार रन बना सके। उन्हें राशिद खान ने क्लीन बोल्ड किया। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने मुंबई की पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। मुंबई इंडियंस की ओर से मुरुगन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने भी 52 रनों का योगदान दिया। इसके बाद साई सुदर्शन हिट विकेट हुए। वो आईपीएल में ये कारनामा करने वाले 13वें खिलाड़ी रहे। वहीं पिछले कुछ मैचों में आखिरी गेंदों पर जीत दिलाने वाले मिलर और तेवतिया इस मैच में फेल हो गए। तेवतिया चार गेंदों पर तीन रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, मिलर 14 गेंदों पर 19 रन और राशिद खान एक रन बनाकर नाबाद रहे।
इस हार से गुजरात पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। गुजरात की यह तीसरी हार रही और टीम अब भी 11 मैचों में आठ जीत और 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। गुजरात की टीम लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।