
नई दिल्ली। IPL के 15वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है वहीं इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में बदलाव कर दिया है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अंकित राजपूत की जगह महिपाल को अपनी टीम में मौका दिया है।

बता दें इस बार की सीजन में दोनों ही टीमें अबतक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने तीन में से दो मैच जीते हैं और बैंगलोर का भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को सुपरओवर में मात दी थी वहीं राजस्थान रॉयल्स को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11: देवदत्त पड्डीकल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत मान, इसरु उडाना, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जंपा, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: महिपाल लोमरोर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट।