IPL 2020 MI vs CSK : आज खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच, यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
क्रिकेट फैंस को जिस पल का इंतजार रहता है वह पल इस साल आज से शुरु हो रहा है। शनिवार 19 सितंबर को दर्शकों के लिए खुशनुमा पल होगा जब इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) एक दूसरे के आमने सामने होंगी।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत के बाहर यूएई में हो रहे आईपीएल(IPS 2020) का शुभारंभ आज हो जाएगा। इस बार आईपीएक का मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। इस दौरान सबसे ज्यादा 24 मैच दुबई में जबकि 20 मैच अबु धाबी और 12 मैच शारजाह में होंगे। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला यह मैच 19 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में होगा।
भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। मैच से पहले टॉस 7.00 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। इसी के साथ इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग(IPL 2020 Live Streaming) डिज्नी +हॉटस्टार ऐप पर भी देखी जा सकेगी। इसी के साथ रिलायंस जिओ भी आईपीएल 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग(IPL 2020 live Match) करेगा।