IPL 14: मोईन अली की इस बड़ी मांग को CSK ने किया स्वीकार, इंग्लिश क्रिकेटर खुश
इस साल इंग्लैंड के हरफनमौला स्टार खिलाड़ी मोइन अली के चेन्नई की टीम में जुड़े हैं, जिससे CSK की टीम और मज़बूत नज़र आने लगी है। दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज हाशिम अमला की तरह मोइन अली को भी अपनी जर्सी पर छपे शराब की लोगो से दिक्कत है। उन्होंने नयी फ्रेंचाइजी से इस लोगो का हटाए जाने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया। नयी फ्रेंचाइजी के इस रवैये से मोईन काफी खुश हैं।
हालां कि शराब या उसके लोगो से दूरी बनाने वाले मोईन पहले इंग्लिश खिलाड़ी नहीं हैं। उनके साथी खिलाड़ी आदिल रशीद भी इस्लाम धर्म का पालन करते हुए खुद को इस तरह के विज्ञापनों से पूरी तरह से दूर रखते हैं। वैसे इस तरह का मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार कई साल पहले तब देखने को मिला था, जब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने ऐसा फैसला लिया था और उनकी बात को बोर्ड ने माना था।
इस साल होने वाले आईपीएल में CSK की टीम जर्सी पर एसएनजे 10000 का लोगा छपा होगा, जो कि चेन्नई स्थित एसएनजे डिस्टिलेरिस कंपनी का लोगो है। लेकिन मोईन की जर्सी ही ऐसी एकमात्र जर्सी होगी जिसपे इसका लोगो नज़र नहीं आएगा।