IPL मे ये पांच विदेशी स्टार दिला सकते हैं RCB को खिताब

नई दिल्ली : 23 मार्च से IPL का 12वां सीरीज सीजन शुरू होने वाला है। जहां आईपीएल के खिताब के लिए 8 टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी है। लेकिन आईपीएल की मजबूत टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर साल खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक मानी जाती है।

आईपीएल मैच

वही इसके विपरीत अब तक यह टीम अहम मौकों पर चूक जाती है, जिससे उनके हाथ से खिताब जीतने का अवसर फिसल जाता है। देखा जाये तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2009, 2011 और 2016 में उपविजेता रही, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई है और इस बार RCB की टीम में पांच ऐसे धुरंधर विदेशी खिलाड़ी हैं, जो बेंगलुरु को चैंपियन बना सकते हैं।

जादू टोने से होने वाली मौतों को रोकने की कोशिश में जुटे ओडिशा के SP, वजह जानकर सब हैं हैरान…

बता दें की एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वे पूरे सीजन RCB के लिए उपलब्ध रहेंगे। जहां दुनिया के सबसे विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे डिविलियर्स मैदान के चारों तरफ चौके-छक्कों की बरसात करने में माहिर हैं।

 

वही आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 141 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 150.94 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 3953 रन बनाए हैं। लेकिन डिविलियर्स अगर अपने रंग में दिखे तो RCB को पहला खिताब जितवाने में अहम साबित हो सकते हैं।

दरअसल पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस साल विराट की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे. स्टोइनिस ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जहां स्टोइनिस गेंद और बल्ले से एक जैसा शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडरों में से एक हैं।

वही स्टोइनिस अगर अपनी उसी लय को बरकरार रखते हैं, तो RCB को खिताब जितवाने में मदद कर सकते हैं. स्टोइनिस ने बिग बैश लीग के पिछले सीजन में मेलबर्न स्टार्स के लिए 12 पारियों में 54.89 की औसत रखते हुए 133.51 की स्ट्राइक रेट से 494 रन बनाए. साथ ही 14 विकेट भी लिए.3. नाथन कुल्टर नाइल: RCB की बॉलिंग लाइन-अप में नाथन कुल्टर नाइल जैसा तेज गेंदबाज मौजूद है, जिसका भारत में रिकॉर्ड बहुत शानदार है।

देखा जाये तो नाथन कुल्टर नाइल पिछले साल चोट की वजह से RCB के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. कुल्टर नाइल ने हाल ही में बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 13 मैचों में 27.10 की औसत से 14 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट 7.45 की रही. कुल्टर नाइल ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दो मैचों में चार विकेट लिए आईपीएल में कुल्टर नाइल के नाम 26 मैचों से कुल 36 विकेट हैं।

पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत दौरे पर आए वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था।

क्रिस गेल की ही तरह शिमरोन हेटमेयर विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं।हेटमेयर के नाम कैरिबियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज का रिकॉर्ड है।

उन्होंने पिछले साल यह उपलब्धि हासिल की और उस सीजन में 440 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे है।आईपीएल नीलामी में हेटमेयर का बेस प्राइज 50 लाख था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनके ऊपर 4.2 करोड़ खर्च करने पड़े है।

LIVE TV