Iphone 7 Plus में मिलेगा स्मार्ट कनेक्टर
एजेंसी/ अधिकतर यूजर्स अपने स्मार्टफोन में कवर लगाना पसंद करते है. ई कॉमर्स साईट पर Iphone के कवर बहुत भारी मात्रा में ख़रीदे जाते है. पर कुछ Iphone में कवर लगाना मुश्किल होता है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि Iphone 7 Plus में कवर लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस फोन में एक स्मार्ट कनेक्टर लगाया गया है जिसके कारण इसमें कवर लगाना थोड़ा मुश्किल होता है.
Iphone 7 में कम्पनी ने एंटेना लाइन्स नहीं दिया है. यह कहा जा रहा है इसका डिजाइन Iphone 6S की तरह ही होने वाला है. इस फोन का कैमरा गूगल नेक्सस की तरह उभरा हुआ होगा.
इसमें स्मार्ट कनेक्टर वायरलेस चार्जिंग के लिए दिया जायेगा. अभी कुछ समय पहले यह रिपोर्ट भी सामने आई थी कि इस फोन में ग्लास मेटल बैक यूज किया जा सकता है.