
स्मार्टफोन कंपनी ने विदेश में ही नहींम बल्कि देश में भी अपना परचम लहरा दिया हैं. एपल का आईफोन 11प्रो का गोल्ड – डायमंड एडिशन ग्लोबल लेवल पर लांच हो चुका हैं. वहीं देखा जाए तो ये आईफोन कि कीमत बजट के अनुसार रखा गया हैं.
खबरों कि माने तो गोल्ड एडिशन के 10 वेरिएंट रशियन साइट Caviar रोयल गिफ्ट वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं. जहां इस डिवाइस के सभी वेरिएंट्स की कीमत ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों के बराबर है.
लोकसभा अध्यक्ष ने जताया विश्वास अलगे साल संसद का सत्र नए इमारत में लगेगा
लेकिन इनमें से एक वेरिएंट Credo Christmas स्टार डायमंड की कीमत 129080 डॉलर (करीब 91,24,342 रुपये) है. इसके अलावा 11 प्रो मैक्स 140880 डॉलर (करीब 99,58,455 रुपये) प्राइस टैग के साथ साइट पर उपल्ब्ध है. वहीं, केवीअर अपने ग्राहकों को मुफ्त में इन फोन की शिपिंग की सुविधा दे रहा है. आपको बता दें कि कंपनी आईफोन 11 सीरीज को सितंबर में पेश किया था.
दरअसल कंपनी ने इस फोन के बैक में तीन कैरेट डायमंड और आठ छोटे डायमंड लगाए हैं. साथ ही इस फोन के नीचे डिजाइन दिया गया है, जिसकी सोने से कोटिंग की गई है.