iOS 12 के इस बग ने बढाई एप्पल यूजर्स की परेशानी, कहीं आपके फ़ोन में भी तो नहीं

ऐप्पल के नए आईओएस के अपडेट के बाद पूरी दुनिया के यूजर्स परेशान हैं। ऐप्पल ने हाल ही में आईओएस 12.1.2 का अपडेट जारी किया था, उसके बाद से सभी आईफोन यूजर्स को कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है।

iOS 12

कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की है, हालांकि आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR में ही कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है।

यूजर्स का कहना है कि अचानक से ही कभी भी इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जा रहा है, यहां तक कि वाई-फाई से कनेक्ट होने पर भी कई बार फोन अपने आप डिसकनेक्ट हो जा रहा है।
सायना पर भारी पड़ीं सिंधु, हंटर्स ने वॉरियर्स को हराया

वहीं फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो पुराने आईफोन मे भी यह भी दिक्कत आ रही है। आईफोन 8 प्लस और आईफोन एसई के ग्राहकों ने भी इसकी शिकायत की है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।

ऐसे में आपके लिए बेहतर है कि यदि आपने अभी तक आईओएस 12.1.2 को अपडेट नहीं किया है तो बग फिक्स होने तक ना ही करें।

LIVE TV