अंतरराष्ट्रीय शटलर कुहू गर्ग ने प्रेस में दिया सुझाव, खेलों में प्राइवेट स्पांसरशिप बेहद जरूरी

कुहू गर्ग ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रमदेहरादून। अंतरराष्ट्रीय खेलों को ऊंचे स्तर तक ले जाने के लिए देश में बहुत लोगों ने अलग-अलग अंदाज में अपने विचार धाराएं प्रकट की। बहुत से लोगों ने प्रेस कांफ्रेन्स में अपने-अपने सुझाव दिए। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड की शटलर कुहू गर्ग ने एक प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में खेल में पदक की संख्या में इजाफा हो, इसके लिए प्राइवेट स्पांसर्स को आगे आने की बात कही।

अंतरराष्ट्रीय शटलर कुहू गर्ग का कहना है कि किसी भी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट स्पांसरशिप बेहद जरूरी है। क्रिकेट की तरह और खेलों में भी अगर प्राइवेट स्पांसर्स आगे आएं तो पदक की संख्या में जरूर बढ़ोत्तरी होगी। कुहू की नजर अब नवंबर में होने वाली सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक हासिल करने की है।

एनएसई में रिलायंस होम फाइनेंस की 107 रुपये पर लिस्टिंग

कुहू गर्ग ने प्रेस में दिया सुझाव

ग्रीस ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह दून लौटी, कुहू गर्ग ने गुरुवार को एक प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अपने अनुभव को जाहिर किया। कुहू गर्ग का कहना है कि प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए सरकारी एकेडमी बननी चाहिए। जिसमें नए खिलाड़ियों के लिए अलग से कोचिंग का समय हो। उनके लिए कोच की भी व्यवस्था हो।

आमतौर पर एक कोच के पास 40 से 50 बच्चों को तैयार करने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस स्थिति में पदक आने मुश्किल हैं। हर आयुवर्ग के लिए अलग कोचिंग का समय और अलग कोच निर्धारित हों तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। उभरते हुए खिलाड़ियों को खासतौर पर स्पांसर्शिप की जरूरत है क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट खेलने कई राज्यों में जाना पड़ता है। टूर्नामेंट अधिक से अधिक होने चाहिए जिससे कि खिलाड़ी को एक्सपोजर मिल सके।

प्रेस कार्यक्रम में उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी अशोक कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी व बैडमिंटन कोच दीपक रावत, पुलिस के कोच दीपक नेगी भी शामिल रहे।

सीनियर नेशनल का पदक अहम

नवंबर में सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। कुहू कहती हैं कि इस साल यह चैंपियनशिप उनके लिए अहम है। इसमें पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत जैसे नामी खिलाड़ी भी उतरेंगे। बीआई ने देश के सभी खिलाड़ियों के लिए सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्पादन करना अनिवार्य कर दिया है और इसकी पुरस्कार राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी है। इस टूर्नामेंट में वे मिश्रित युगल वर्ग में खेलेंगी।

Movie Review : आपा के खौफ को बरकरार रखने में नाकामयाब हसीना

 

LIVE TV