मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर एसडीएम ने दिए निर्देश

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी। नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल द्वारा संबधित अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यलाय में बैठक की गई। वहीं उनको चुनाव से संबधित सभी कार्यो को नियमानूसार पूरा करने के निर्देष दिये।

नगर पालिका परिषद के चुनाव

एसडीएम मसूरी मीनाक्षी पटवाल ने बताया की मसूरी नगर पालिका परिशद में कुल 13 वार्डों के लिए 28 चुनाव बूथ बनाए गए हैं जिनमें कुछ बूथ अतिसवेंधनषील है जिनपर प्रषासन की कडी नजर रहेगी। वही इन सभी बूथो का उनके और संबधित अधिकारियों द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: डीजीपी ऑफिस में तैनात एडिशनल एसपी की दबंगई आई सामने

एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वह नामकंन पत्रों की बिक्री षुरू हो गई है। उन्होने कहा कि चुनाव को लेकर आर.ओ और ए.आर.ओं का कार्य काभी सवेदनषील होता है चुनाव में सही काम करना ही नही पर सही दिखना भी चाहिये वही चुनाव से जुडे सभी अधिकारियों की यह भी जिम्मेदारी है कि चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याषियों को चुनाव संबधित कागजी कार्यवाही करने में अपना पूरा सहयोग करे।

follow our social media pages: 

LIVE TV