इंस्टाग्राम ने यू-ट्यूब को टक्कर देने का किया पूरा इंतजाम, लेकर आया धमाकेदार फीचर्स

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम धीरे-धीरे सोशल मीडिया का फेवरेट प्लेटफार्म बन गया है, जिसकी पहुंच का दायरा काफी बड़ा हो गया है. बाकी सोशल मीडिया ऐप की तरह ही इंस्टाग्राम भी नए फीचर्स लाया है, जिनके आते ही इंस्टाग्राम की वैल्यू पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी. साथ ही ये फीचर यू-ट्यूब को भी टक्कर देगें.

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, जिनमें मेंशन शेयरिंग, वीडियो अपलोडिंग जैसे फीचर्स मेन हैं. इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेंड की स्टोरी को रिपोस्ट कर सकेंगे.

इस नए फीचर का नाम मेंशन शेयरिंग है. यह फीचर किसी यूजर की स्टोरी में अन्य यूजर को मेंशन करते ही ऑटोमैटिकली इनेबल हो जाता है. जैसे ही आप अपने किसी फ्रेंड को अपने स्टोरी में मेंशन करेंगे तो एक पॉप-अप विंडो आएगा, जिसमें लिखा होगा कि जिस यूजर्स को स्टोरी में मेंशन किया गया है, वह इस स्टोरी को 24 घंटे के लिए रिपोस्ट कर सकेंगे. जिस स्टोरी में आप मेंशन नहीं होंगे, उस स्टोरी को आप रिपोस्ट नहीं कर सकेंगे.

जिस भी यूजर्स को अपनी स्टोरी में मेंशन किया है उसके पास भी एक डायरेक्ट मैसेज जाएगा,जिसमें एड टू योर स्टोरी का ऑप्शन होगा. बस उस यूजर को उसे टैप करना होगा. मेंशन किया गया फ्रेंड चाहे तो उसमे अलग से टैक्सट या स्टिकर्स जोड़ सकता है. इस पोस्ट को पब्लिश करने के बाद यूजर्स देख सकेंगे कि यह पोस्ट मूल रूप से किसका है. इसके अलावा यूजर के प्रोफाइल को भी देखा जा सकेगा.

यह फीचर केवल पब्लिक अकाउंट के लिए होगा. प्राइवेट अकाउंट्स के लिए यह फीचर काम नहीं करेगा. इसका मतलब साफ है कि अगर किसी प्राइवेट अकाउंट वाले यूजर अगर अपने किसी फ्रेंड को अपने स्टोरी में मेंसन करते हैं तो उनके फ्रेंड्स को इसे रिपोस्ट करने का ऑप्शन नहीं होगा.

यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के वर्जन 48 और आईओएस पर उपलब्ध है. साथ ही इंस्टाग्राम ने यू-ट्यूब को टक्कर देने का पूरा इंतजाम किया है. इस पर भी लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं.

LIVE TV