Instagram लाया एक नया फीचर, अब डेक्सटॉप से डायरेक्ट मेसेज भेज सकते हैं आप…

Instagram के यूजर्स को जिस फीचर का लंबे समय से इंतजार था, वो रोलआउट कर दिया गया है. Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने ये ऐलान किया है कि अब यूजर्स बिना ऐप खोले अपने दोस्तों को मेसेज भेज सकेंगे. कंपनी ने DMs यानि डायरेक्ट मैसेज सपॉर्ट की सुविधा दी है जिसके जरिए यूजर्स डेक्सटॉप या लैपटॉप से मेसेज भेज पाएंगे।Instagram

इस नए फीचर की जानकारी इंस्टाग्राम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी. कंपनी ने लिखा, “Sliding into your DMs अब डेस्कटॉप से भी इंस्टाग्राम मेसेज सैंड और रिसीव कर सकते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया में कहां हैं. ”

कमलनाथ ने एक बार फिर किया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला, बोले-यहां बिना स्वास्थ्य और गृह मंत्री के चल रही सरकार

डेस्कटॉप के लिए दिया गया ऐप का ये फीचर मोबाइल ऐप की तरह ही काम करता है. इसमें भी आप भेजे गए मेसेज के सीन स्टेटस को देख सकते हैं. मेसेज पर दो बार क्लिक करके उसे लाइक भी किया जा सकेगा. साथ ही इसमें भी मोबाइल की तरह फोटो शेयर कर सकते हैं. इसमें भी ग्रुप बनाने की सुविधा है. इसके अलावा डेस्कटॉप पर भी यूजर ऐप की नोटिफिकेशंस को एक्टिव करके सारी नोटिफिकेशंस हासिल कर सकते हैं।

 

LIVE TV