ट्रेन में टीटीई के धक्के से घायल जवान की मौत, शव हाइवे पर रखकर लगाया जाम

बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान बलिया के भरसौता गांव निवासी सेना के जवान सोनू सिंह टीटी के धक्के से घायल हो गए थे। वो राजपूत रेजिमेंट में जयपुर में तैनात थे। इलाज के दौरान सोनू सिंह की गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जवान जयपुर में राजपूत बटालियन में तैनात था। 17 नवंबर को 31 वर्षीय जवान सोनू सिंह की टीटीई सुपन बोरे से कहासुनी हो गई जिसके बाद TTE ने उसे धक्का दे दिया। जवान सोनू सिंह ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया था, जबकि दूसरा पैर बुरी तरह से कुचल गया था। 

ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर

सेना के स्थानीय सूबेदार हरेंद्र कुमार सिंह ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करवाया था। बलिया का रहने वाला जवान सोनू ट्रेन से दिल्ली जा रहा था। बरेली स्टेशन पर 17 नवंबर को सुबह करीब सवा नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उसकी ट्रेन रुकी थी। फौजी पानी की बोतल लेने के लिए स्टेशन पर उतरा था। मुकदमे के अनुसार, वह (सोनू) जब ट्रेन पर चढ़ने लगा तो टीटीई बोरे ने उसे धक्का दे दिया, जिससे सोनू नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया और दूसरा बुरी तरह से कुचल गया। 

इलाज के दौरान कल बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाय और मृतक जवान के परिजनों को नौकरी के साथ उचित मुआवजा दिया जाय। जब तक उनकी मांगें नही मानी जायेगी वो लोग शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे।

LIVE TV