कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ का सिलसिला जारी, मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर

दिलीप कुमार

पिछले दो वर्षों से जम्मू व कश्मीर केंद्र सरकार के पूर्ण नियंत्रण में है, उसके बावजूद भी आतंकियों के घुसपैठ का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन इन आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ होता रहता है। ताजा ख़बरों के मुताबिक बीते रात सुरक्षाकर्मियों और लश्कर आंतकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को हमारे सुरक्षाबलों ने मार गिराया हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक रईस अहमद भट था, जो पहले एक पत्रकार था और पिछले वर्ष अगस्त में वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।

उन्होंने बताया कि पुराने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर शुरु हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी रईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रईस अनंतनाग में एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस’ चलाता था। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि रईस पिछले वर्ष अगस्त में आतंकवादी समूह में शामिल हो गए था। उस पर आतंकवादी अपराध को लेकर पहले से ही दो एफआईआर दर्ज है।
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने इस महीने कश्मीर में कुल नौ मुठभेड़ों में 13 आतंकवादियों को मार गिराया है।

LIVE TV