INDvsSL T20: शानदार मुकाबले में जीत के साथ विराट कोहली ने बनाया नया विश्‍वरिकॉर्ड

टीम इंडियानई दिल्‍ली। टीम इंडिया ने बुधवार को टी20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हराकर 9-0 की क्‍लीनस्‍वीप की। भारतीय टीम ने पहली बार विदेश मैदान में किसी टीम का इस तरह से सफाया किया है। टीम ने तीन टेस्‍ट, पांच वनडे के बाद सीरीज का एकमात्र टी20 मैच भी बेहद आसानी से जीता।

मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 171 रन बनाने का लक्ष्‍य मिला था जिसे कप्‍तान विराट कोहली के 82 रनों की मदद से टीम ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। कप्‍तान विराट कोहली ने अपनी आक्रामक पारी के दौरान न सिर्फ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि इस दौरान वे वर्ल्‍डरिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रहे।

मैच की खास बातें:

टी20 मैच भारतीय टीम ने सात विकेट से जीता था

विराट कोहली ने मैच में खेली 82 रनों की पारी

जीत के लिए भारतीय टीम को मिला था 171 का लक्ष्‍य

टी20 मैचों में चेज करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने

चेज करते हुए टी20 मैचों में अब तक 1016 रन बनाए हैं

विराट ने पिछले 10 सफल टी20 चेज में 99.66 का औसत दर्ज किया है

टीम इंडिया ने श्रीलंका के दौरे में मेजबान टीम को 9-0 के अंतर से हराया

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन सबसे तेजी से बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं

टी20 मैचों में भारतीय टीम की ओर से अब तक नौ शतकीय साझेदा‍रियां हुई हैं

श्रीनगर में CRPF के काफिले पर हुआ ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 8 लोग घायल

श्रीनगर में CRPF के काफिले पर हुआ ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 8 लोग घायल

LIVE TV