
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में गुरुवार को कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। जिसमें ग्रेनेड आतंकी के पास ही फटा गया और एक नागरिक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक आतंकी और 7 अन्य नागरिक घायल हो गए।
पुलिस ने कहा है कि श्रीनगर के जहांगीर चौक के पास हुए इस हमले में निशाने पर सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे और उसी समय उनके काफिले पर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की गई। हालांकि आस-पास कई लोगों मौजूद होने के कारण कई नागरिकों को इस घटना में चोटें आई हैं।
रक्षा मंत्री बनते ही सीतारमण के सामने राजनाथ सिंह ने रखी बड़ी चुनौती, पार पाने के लिए करना होगा…
पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।
धनशोधन और आतंकी वित्तपोषण के मामले में सबसे खराब 50 देशों में शामिल है पाकिस्तान
विस्फोट सचिवालय के पास हुआ जहां मुख्यमंत्री, उनके कैबिनेट सहयोगियों व शीर्ष नौकरशाहों के दफ्तर हैं।