
महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 59) और केदार जाधव (नाबाद 81) की पारियों के बूते भारत ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को पहले वन-डे में हराया बल्कि बेजान पड़ चुके मध्यक्रम के लिए ऑक्सीजन का काम भी किया।

इस तरह टीम इंडिया के पास अब पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त आ गई।
अब मंगलवार को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। कप्तान कोहली मेहमान टीम को पलटवार करने से रोकना चाहेंगे, ताकि लीड को बढ़ाया जा सके।
वहीं कंगारू टीम अपनी सरजमीं पर भारत के हाथों मिली हार का बदला लेने को बेताब होगी।
यह मैच नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेला जाएगा।