
इंदौर में कार चला रही एक लड़की ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जहां यह हादसा उस दौरान सामने आया जब युवती शराब पीकर गाड़ी चला रही थी।

राजेंद्रनगर थाना टीआई अमृता सोलंकी के अनुसार ट्रेजर टाउन निवासी 4 लड़कियां एक होटल में पार्टी करके वापस आ रही थीं। फूड कंपनी स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने वाला देवीलाल राजेंद्र नगर स्थित शिवालय में खाना डिलीवरी करने के बाद वापस आ रहा था। इसी बीच जैसे ही वह राजेंद्र नगर ब्रिज के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार युवक को घसीटते हुए डिवाइडर पार कर गई। डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई। कार विजयनगर से ट्रेजर टाउन की ओर जा रही थी। हादसे के बाद भीड़ ने कार को चारों ओर से घेर लिया। वहीं लड़कियों को बाहर निकाल कार में तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार कार नितिन माहेश्वरी के नाम पर रजिस्टर्ड है।