हैदराबाद जा रहे विमान से टकराया पक्षी, आपात स्थिति में हुई लैंडिंग

हैदराबाद जाने वाले इंडिगोरायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह 9.10 बजे रायपुर से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो की एक उड़ान से पक्षी टकरा गया, जिसके कारण विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान में 170 यात्री सवार बताए जा रहे हैं और सभी सुरक्षित हैं। 

हवाईअड्डा के एक अधिकारी संतोष ढोके ने बताया, “इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 827 वाले विमान ने जैसे ही माना विमानतल से उड़ान भरी, एक पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया। इसके बाद जोर के धमाके के साथ विमान का संतुलन बिगड़ने लगा। पॉयलट ने इसकी सूचना तत्काल एटीसी को दी।”

अभी-अभी: बाबा तो सिर्फ मोहरा… हनीप्रीत को था इस पाकिस्तानी से प्यार!

उन्होंने बताया, “एटीसी के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए विमान को आपात स्थिति में उतारने को कहा। इसके बाद पूरी चौकसी के साथ उसकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।”

राम रहीम के बाद राधे मां की रंगीनियत से हटा पर्दा, विहिप नेता ने लगाए गंदे आरोप

यात्रियों के हैदराबाद भेजने की व्यवस्था के सवाल पर ढोके ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी अथॉरिटी की नहीं है, उन्हें भेजने की व्यवस्था इंडिगो प्रबंधन को ही करनी होगी।

https://youtu.be/q17ldJyhWF8

LIVE TV