चीनी मोबाइल कंपनी का ऐलान, भारत में लगाएगी अधिक उत्पादन इकाइयां

भारतीय स्मार्टफोन बाजारनई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग के साथ पहली बार शीर्ष स्थान पर काबिज होने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘मेक इन इंडिया’ को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी है और अगले साल कंपनी देश भर में और उत्पादन इकाइयां स्थापित करेगी।

श्याओमी के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने बताया, “एक कंपनी के रूप में हमारी 100 फीसदी प्रतिबद्धता ‘मेक इन इंडिया’ के साथ है। यह कुछ ऐसा है, जिसे हम इस साल की शुरुआत से ही सोच रहे हैं कि हम ऐसा ही कार्यक्रम अन्य श्रेणी के उत्पादों के लिए भी चला सकते हैं।”

थम्स अप ने पूरे किए 40 साल, कोका कोला ने लॉन्च किया थम्प अप चार्ज्ड

कंपनी ने देश में अपने तीसरे उत्पादन संयंत्र को नोएडा में स्थापित किया है, जहां हाईपैड टेक्नॉलजी के साथ मिलकर श्याओमी पॉवर बैंक का निर्माण करेगी।

जैन ने कहा, “यह पहली गैर-फोन श्रेणी है, जहां हम ‘मेक इन इंडिया’ का विस्तार कर रहे हैं। जल्द ही अन्य श्रेणियों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।”

सर्दी आते ही बढ़ी गुड़ की डिमांड, तेज हुई उत्पादन की रफ्तार

इसके साथ ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने दो पॉवर बैंक की घोषणा की- एक 10,000 एमएएच का मी पॉवर बैंक 2आई और एक 20,000 एमएएचका मी पॉवर बैंक 2आई। इनका निर्माण नोएडा के संयंत्र में किया जाएगा।

LIVE TV