
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय फैंस के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन एक के बाद एक चोटिल हुए खिलाडियों के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब इसका कुछ हद तक असर टीम पर भी दिखने लगा है। एक ओर जहां टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने का ख्वाब लेकर ऑस्ट्रेलिया गई है वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की यही टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच ही हार गई। गुरुवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में टीम इंडिया इस स्कोर को हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बना सकी और उसे 36 रनों की बड़ी हार मिली। भारत की ओर से केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल बड़ी पारी नहीं खेल सके। केएल राहुल ने 74 रनों की पारी खेली वहीं पंत-9 और हुड्डा-6 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 7 गेंदों में 2 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाजों की धीमी बल्लेबाजी
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की. ऋषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग के लिए उतरे और फिर उन्हें नाकामी हाथ लगी. पंत बड़ा शॉट खेलने के फेर में 9 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने 9 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने आते ही बड़े शॉट्स खेले उनके बल्ले से 2 छक्के निकले लेकिन वो मैकेंजी को 17 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे। हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर चरमरा गया. ऑलराउंडर अक्षर पटेल 7 गेंद में सिर्फ 2 रन बना पाए. दिनेश कार्तिक ने 10 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 14 गेंदें खेली. हर्षल पटेल ने 10 गेंदों में 2 रन बनाए. केएल राहुल ने जरूर 55 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली लेकिन उन्होंने बड़े शॉट खेलने में काफी देरी की। इस खिलाड़ी ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिर में उन्होंने तेज खेलकर अपना स्ट्राइक रेट सुधारा।
Indian Railways ने भगवान हनुमान को भेजा नोटिस, कहा- 10 दिन के अंदर… नहीं तो आपके खिलाफ