
केपटाउन। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूलैंड्स मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दी। इस तरह भारत को यह मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला है।
दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहा। अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 65 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को भी भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई और कुल 41.2 ओवरों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गई।
यह भी पढ़ें:- तेज रफ़्तार ने ली वेटलिफ्टिंग के चार नेशनल खिलाड़ियों की जान
अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वहीँ मोहम्मद शमी (3/28), जसप्रीत बुमराह (3/39), भुवनेश्वर कुमार (2/33) और हार्दिक पांड्या (2/27) ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर समेट दी।
देखें वीडियो:-