ICC U-19 WC 2022: टीम इंडिया ने जीता खिताब, इस तरह मनाया जश्न

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under-19 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लिश अंडर-19 टीम के खिलाफ 14 गेंद शेष रहते चार विकेट से रोमांचक तरीका जीत लिया। एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुक़ाबले में विपक्षी टीम के खिलाफ जीत मिलते ही भारतीय खेमे में जीत का जश्न शुरू हो गया।

इस दौरान का एक वीडियो आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के लक्ष्य तक पहुंचते ही टीम के साथी खिलाड़ियों को दौड़कर निशांत सिंधु और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना को बधाई देते हुए देखा जा रहा है। यही नहीं ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी और भारतीय तिरंगे के साथ पूरे स्टेडियम का भी चक्कर लगाया। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को बीच मैदान में थिरकते हुए भी देखा गया। यही नहीं टीम के 19 वर्षीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने इस दौरान विनिंग ट्रॉफी एव साथी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली। आईसीसी ने भारतीय टीम के इस सेलिब्रेशन वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘भारतीय खेमें में जश्न।’

LIVE TV