भारत में कदम रखने को तैयार ‘वोटो’, मोबाइल बाजार में बढ़ेगा कम्पटीशन

नई दिल्ली चीनी हैंडसेट निर्माता वोटो मोबाइल्स ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतरने की योजना बनाई है और उसका लक्ष्य कम से कम दो फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का है।

वोटो

कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत में तीन स्मार्टफोन्स लांच करने जा रही है और कंपनी का चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें:- एक ऐसा ब्राउज़र हैकर्स भी हैं जिसके दीवाने, जानें क्या है “टोर ब्राउज़र”

वोटो इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख संतोष सिंह ने एक बयान में कहा, “वोटो मोबाइल्स सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन पेश कर रही है और कंपनी सबसे प्रमुख मोबाइल कंपनियों में से एक बनना चाहती है। इसी के साथ कंपनी अपने निवेशकों और हितधारकों के लिए भी जबरदस्त मूल्य पैदा करेगी।”

यह भी पढ़ें:-नकारात्मक वैश्विक संकेतों से आई Share Market में गिरावट (Weekly Analysis )

कंपनी ने इसके अलावा प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों – एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया- के साथ मिलकर हैंडसेट पेश करने की योजना बनाई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV