श्रीलंका पर T20 मैचों में अब तक भारी रही है टीम इंडिया,जानिए कैसा रहा रिकॉर्ड

(कोमल)

india-vs-sri-lanka-t20-series update 2022: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में आयोजित होगा। अगर दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता हैभारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अब तक के टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. जबकि इस मामले में श्रीलंकाई टीम पीछे है।

साल 2009 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि उसे 7 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। भारत का विनिंग पर्सेंटेज 66.66 रहा है. जबकि 7 मैचों में जीत हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम का विनिंग पर्सेंटेज 33.33 है। श्रीलंका ने भारत को साल 2021 में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2021 में खेले गई थी.इस सीरीज में भारत हार का सामना करना पड़ा था। 25 जुलाई को खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हराया था. जबकि इसके बाद भारत को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका ने दूसरा मैच 4 विकेट और तीसरा मैच 7 विकेट से जीता था। वही अब श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आ रही है. यहां दोनों टीमों के बीच 24, 26 और 27 फरवरी को टी20 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले लखनऊ और धर्मशाला में आयोजित होंगे। जबकि इसके बाद दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारत और श्रीलंका ने टीमें घोषित कर दी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

LIVE TV