
भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमाओं को लेकर अभी भी तनाव जारी है। वहीं चीन लगातार लद्दाख पर अपनी चालों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन वह किसी न किसी बहाने से भारत को छेड़ने का काम किया करते है। जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर ड्रैगन को कड़ी चेतावनी दी। रक्षामंत्री ने बीते दिन चीन को लेकर कहा कि भारत तब तक सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या कम नहीं करेगा जब तक चीन अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता। इसी के साथ भारत ने चीन को इस समस्या का हल बात से निकालने के लिए भी कहा।

रक्षामंत्री ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सीमा (Indian Borders) क्षेत्रों में बेहद तेजी से आधारभूत ढांचे को विकसित कर रहा है जिसकी कुछ परियोजनाओं में चीन बाधा डालने का काम कर रहा है। इस मामले को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “सैनिकों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी। भारत सैनिकों की तैनाती में तब तक कमी नहीं करेगा, जब तक चीन यह प्रक्रिया शुरू नहीं करता।” इसी केसाथ आगे उन्होंने कहा कि, “जारी गतिरोध जैसे मुद्दों को लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है। आप एक तारीख तय नहीं कर सकते।” वहीं चीन से इस मामले का हल निकालने के लिए कहा कि, “हमें पूरा भरोसा है कि बातचीत से इसका हल निकल सकेगा।”
