इंडिया रनवे वीक के रैंप पर नुसरत-आशा ने गिराई बिजलियां

नई दिल्ली:  बांग्लादेशी डिजाइनर बीबी रसेल ने इंडिया रनवे वीक स्प्रिंग/समर 2018 की शुरुआत की, जिसमें नुसरत भरुचा ने डिजाइनर कविता अग्रवाल और आशा नेगी ने सोनिया सांची के लिए रैंप वॉक किया।

इंडिया रनवे वीक

इंडिया फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) ने डीएलएफ प्लेस साकेत (नई दिल्ली) में इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्ल्यू) के 10वें सीजन की मेजबानी की। शुक्रवार को शो में दिग्गज डिजाइनरों के साथ नए डिजाइनरों ने भी अपने परिधान संग्रह पेश किए।

शो की शुरुआत रसेल के ‘राजस्थली’ लाइन से हुई, जिसमें बाद में रोहित अरोड़ा ने अपनी लाइन रिदा, वंदना जाजू और अदिति जाजू ने अपनी लाइन वरसाना पेश किए। सोनिया चंदोरकर, नाजिला साहनी, अदिति अग्रवाल और जेम्स फेरिएरा ने भी अपने परिधान संग्रह पेश किए।

यह भी पढ़ेंः सुरों के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी दिलजीत दोसांझ का धमाका

हाल ही में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी सफल फिल्म देने वाली नुसरत ने कविता अग्रवाल के ‘ओडे टू पिएत्रा दुरा ‘ ब्राइडल कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया।

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री आशा नेगी ने सोनिया सांची के लिए रैंप पर वॉक किया, जिन्होंने अपने परिधान संग्रह में लखनवी चिकनकारी का काम दिखाया।

LIVE TV