India Corona : 32 हजार से अधिक मामले, 417 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले सामने आए है। इन मामलों के साथ ही 35,909 लोगों की रिकवरी हुईं। जबकि 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन मौतों के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,31,642 हो गई है। देश में कुल सक्रिय मामले 3,81,947 है। वहीं अब तक कुल 3,14,11,924 लोगों की रिकवरी हुई है। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 3,22,25,513 है।

India is facing a second wave of coronavirus because it let its guard down  too soon

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 15 अगस्त तक देशभर में 54 करोड़ 58 लाख 57 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 17.43 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 48 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 11.81 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

यह भी पढ़ें-School Reopen: केंद्र सरकार कोरोना गाइडलाइन्स के साथ स्कूलों को फिर से खोलने का बना रही प्लान

इसी के साथ ही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है। एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV