
~मोहम्मद रोमान
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भले ही भयंकर तबाही मचाई हों, लेकिन भारत अब इस महामारी की दूसरी लहर से उबर रहा है। ऐसे में स्कूलों को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार जल्द नेशनल गाइडलाइन्स के साथ स्कूलों को फिर से खोलने(School Reopen) की योजना बना रही है।

इनमें टीचर्स और अन्य स्टाफ के लिए मिनिमम वैक्सीनेशन कवरेज और फिजिकल क्लासेस शुरू करने जैसी शर्तों के होने की संभावना है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और आईसीएमआर से लगातार बातचीत भी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक अभी फिलहाल चरणों में स्कूल खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ दिया गया है, लेकिन कुछ राज्यों ने क्लासेस फिर से शुरू करने का फैसला लेने से पहले केंद्र से गाइडलाइन्स की दरकार की है।
बच्चों की पढ़ाई का हुआ काफी नुकसान
देश में कोरोना महामारी की वजह से बच्चों की शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार इसको सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के साथ ही अभी हाल ही में ही डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने दो दिन पहले कोरोना महामारी के बीच स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा था।
कोरोना का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा
सौम्या स्वामीनाथन ने कहा स्कूलों को बंद करने से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। बच्चों के मानसिक, शारीरिक और संज्ञानात्मक विकास पर महामारी का प्रभाव लंबे समय तक रहेगा। उन्होंने कहा, स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग और कोरोना वैक्सीनेशन जैसी कोरोना गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) के साथ खोलने पर विचार किया जाना चाहिए।
यह भी पढे: School Reopen in UP: 16 अगस्त से खुलेंगे 9 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल मानने होंगे ये नियम