India Corona Update: 41 हजार से अधिक मामले, रिकवरी रेट 97.45 फीसदी हुआ

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (India Corona) के 41,195 नए मामले सामने आए है। वहीं, 39,069 लोगों की कोरोना से रिकवरी हुईं है। 24 घंटे में कोरोना से 490 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल सक्रिय मामले 3,87,987 है। देश में अबतक कुल 3,12,60,050 लोगों की रिकवरी हुई है। देश में इस संक्रमण ने अबतक कुल 4,29,669 लोगों की जान ले ली है। भारत में कोरोना के कुल मामले 3,20,77,706 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.45 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.94 प्रतिशत है। पॉजिटिविटी रेट पिछले 17 दिनों से 3 फीसदी से कम है।

Coronavirus LIVE: India adds 1 mn cases in 13 days, tally crosses 4 mn |  Business Standard News

कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 44,19,627 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,36,71,019 हुआ है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 21,24,953 सैंपल टेस्ट किए गए है। कल तक कुल 48,73,70,196 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में मच्छर से फैलने वाले वायरस ने दी दस्तक, जानें इस VIRUS के बारे में..

बात मिज़ोरम की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 576 नए मामले सामने आए है। जबकि एक की मौत हुई है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 34,734 है, जिसमें 11,989 सक्रिय मामले, 34,734 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 173 मौतें शामिल हैं।

LIVE TV