कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में मच्छर से फैलने वाले वायरस ने दी दस्तक, जानें इस VIRUS के बारे में..

एक तरफ जहां कोरोना महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही वही दूसी ओर एक दूसरे वायरस(VIRUS) का खतरा मंडराने लगता हैं। ऐसे में महाराष्ट्र मे जीका वायरस का खतरा दिन पर दिन बढ़ रहा हैं। जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र के पुणे में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने 79 गांवों में जीका वायरस के फैलने की आशंका जताई है। अब यहां अलर्ट जारी किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ राजेश देशमुख ने पांच अगस्त को जारी अपने आदेश में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को वायरस के जोखिम के बारे में जानकारी दे दी गई है और इन गांवों को निगरानी में रखा गया है। फिलहाल इन गांवों में आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए गए हैं।

Zika Virus Symptoms, Countries, Risk, and Prevention

पुणे के बेलसर गांव में जीका वायरस से संक्रमित एक 50 वर्षीय पहली मरीज मिली थी। इसके बाद महाराष्ट्र राज्य से लेकर केंद्र तक हड़कंप मच गया था। केंद्र की टीम पुणे पहुंची थी। वहीं पुणे एनआईवी के वैज्ञानिकों के साथ भी एक बैठक रखी गई थी।

कलेक्टर डॉ राजेश देशमुख ने 79 गांवों की लिस्ट भी जारी की है, जिनमें  जीका, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां मौजूद हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिन गांवों में पिछले तीन सालों में लगातार डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बिमारियां मौजूद हैं, उन्हें जीका वायरस के लिए अतिसंवेदनशील माना जाए और इस संक्रमण के लिए उनके रक्त के नमूनों की जांच कराई जाए। 

क्या हैं जीका वायरस?
जीका वायरस(ZIKA VIRUS) संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है। ये संक्रमित मच्छर दिन और रात दोनों समय किसी को भी अपनी चपेट में ले सकते हैं। एडीज मच्छर को एई के नाम से भी जाना जाता है, इजिप्टी और एई। एडिज एल्बोपिक्टस डेंगू, चिकनगुनिया और येलो फीवर जैसी बीमारियों का कारण भी बनता है।

यह भी पढे: India Covid-19 : कोरोना के मामलों में अब आठवें स्थान पर भारत, 28,204 नए मामले

LIVE TV