India Covid-19 : कोरोना के मामलों में अब आठवें स्थान पर भारत, 28,204 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,204 नए मामले सामने आए है। जबकि 41,511 लोगों की रिकवरी हुईं है। कोरोना से इन 24 घंटों में 373 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल सक्रिय मामले 3,88,508 है। संक्रमण से अबतक कुल 3,11,80,968 लोगों की रिकवरी हुई है। कोरोना काल में अबतक कुल 4,28,682 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,19,98,158 है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 54,91,647 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51,45,00,268 है।

Coronavirus News Highlights: SII's Adar Poonawalla to meet Health Minister  Mansukh Mandaviya tomorrow; Mumbai reports 324 new cases - The Financial  Express

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,313 सैंपल टेस्ट किए गए है। देश में अब तक कुल 48,32,78,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.40 फीसदी है। एक्टिव केस 1.26 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत 10वें स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

यह भी पढ़ें-Theaters: कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस फिल्म से सिनेमाघरों में होगी दर्शकों की वापसी

LIVE TV