India Corona Update: 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, 447 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,499 नए मामले सामने आए है। वहीं 39,686 लोगों की रिकवरी हुईं है। इन संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 447 लोगों की मौत भी हुई हुआ है। इन नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 4,28,309 हो गया है। देश में कुल संक्रिय मामले 4,02,188 है। जबकि कुल रिकवरी लोगों की 3,11,39,457 हुई है। कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो 3,19,69,954 है।

COVID: India reports 43,509 fresh cases, over 38,000 recoveries in 24 hours  | India News – India TV

इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए है। देश में अब तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढें-कोरोना काल के बीच राजस्थान में पंचायत चुनाव की घोषणा, धारा 144 लागू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है, वे अब अपने प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सऐप से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में लोगों को अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र कोविन पोर्टल पर लॉग-इन कर डाउनलोड करना होता है। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सऐप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी प्रविष्ट करें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।

LIVE TV