India Corona Update: 140 दिनों बाद सबसे कम मामले, रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 प्रतिशत हुआ

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.45 प्रतिशत है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900)डोज़ उपलब्ध है। उधर, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण पर एक अध्ययन करने की अनुमति दी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,50,56,507 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश भर में 11 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 44 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भारत में बीते सात दिनों में सामने आए कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों में से 51.51 प्रतिशत केरल में दर्ज किए गए। पांच राज्यों- हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश- में कोविड-19 के प्रसार को बताने वाली प्रजनन संख्या (आर-नंबर) एक से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में मच्छर से फैलने वाले वायरस ने दी दस्तक, जानें इस VIRUS के बारे में..

टीके की बात करें तो देश में अब तक लोगों को कोविड-19 की करीब 52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को टीके की 37 लाख से अधिक (37,76,765) खुराक दी गई। इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 20,47,733 लोगों को दी गयी पहली खुराक और 4,05,719 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है। इसी के साथ ही टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अब तक देश में इस आयुवर्ग के 18,20,95,467 लोगों को पहली खुराक और 1,29,39,239 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।

LIVE TV