उपचुनाव: NDA को INDIA गठबंधन ने दी टक्कर, हिमाचल, उत्तराखंड में कांग्रेस आगे, बंगाल में सभी चार सीटों पर TMC आगे

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। इन सीटों में पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंडी और मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा शामिल हैं। चार राज्यों में इंडिया ब्लॉक के सदस्यों की सरकार थी, जबकि बाकी राज्यों में बीजेपी या एनडीए की सरकारें हैं।

13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है, टीएमसी 4 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा, डीएमके, आप और जेडीयू एक-एक सीट पर आगे चल रही है। हिमाचल प्रदेश की देहरा और नालागढ़ सीटों के साथ-साथ उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों और मध्य प्रदेश की आवरवारा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीटों पर आगे चल रही है।

बिहार की रूपौली सीट पर जेडीयू आगे चल रही है। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके आगे चल रही है।

LIVE TV