नवजात शिशु की मौत पर डिप्टी CM बृजेश पाठक का एक्शन, 24 घंटे में तलब की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के धानेपुर के बछईपुर गांव निवासी सायरा बानो को प्रसव पीड़ा हुई थी। परिवारीजन सायरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने गर्भवती को भर्ती कर लिया, रात तकरीबन 3 बजे प्रसव हुआ । आरोप हैं कि नवजात शिशु का मुंह कोई जानवर खा गया है। जिससे उसकी मौत हो गई।

प्रसूता के भाई की शिकायत पर धानेपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत के मामले को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। शिशु की मौत के मामले से खफा डिप्टी सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

शिशु की मौत पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर की. सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि गोंडा सीएमओ खुद घटनास्थल पर पहुंच कर स्थितियों को देखे. पीड़ित परिवारीजनों से बात करें. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें. डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद सीएमओ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV