IND vs NZ WTC Final: हार के बाद कोहली के ‘विराट’ बोल- तैयारी में नहीं छोड़ी कसर तो कहा हुई चूक?

न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताब हो जीत कर न्यूजीलैंड ऐसा करने वाली पहली टीम में से एक बन चुकी है। लेकिन हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विपक्षी टीम को इस जीत का असल हकदार करार दिया।

कप्तान कोहली ने अपनी हार के बाद कहा कि अगर हमनें थोड़ा और जोर देकर कुछ रन बना लिए होते तो आज हमसे यह खिताब कोई नहीं छीन सकता था। इसी के साथ उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारी टीम ने इस मैच से पहले तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी तो हमसे कैसे चूक हो सकती है?

मैच के बाद कोहली ने कहा, “केन विलियम्सन और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को बधाई. उन्होंने इस मैच में गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिन से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया. उन्होंने लगातार हमपर दबाव बनाए रखा और वो इस जीत के हकदार थे.” साथ ही उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारी पारी के दौरान अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. हमने दूसरी पारी में 30 से 40 रन कम बनाये नहीं तो मैच का परिणाम अलग हो सकता था.”

इस भावुक मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि, “केन विलियम्सन और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को बधाई। उन्होंने इस मैच में गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिन से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया। उन्होंने लगातार हमपर दबाव बनाए रखा और वो इस जीत के हकदार थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारी पारी के दौरान अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।” इस मैच से भारतीय दर्शकों को बेहद उम्मीद थी लेकिन मैच के अंत में सभी के चेहरे पर मायूसी साफ छलकती हुई नजर आई।

अपनी इस हार पवर सफाई पेश करते हुए विराट कोहली ने कहा कि, “मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया, और जब खेल फिर से शुरू हुआ तो लय हासिल करना मुश्किल था। दूसरे दिन के खेल में हमने केवल तीन विकेट गंवाए, लेकिन यदि खेल बिना रुकावट के चलता रहा तो हम और रन बना सकते थे।”

LIVE TV