INDVsNZ 2nd Test : विराट के आते ही रहाणे क्रीज से बाहर ! जानें कैसी होगी प्लेइंग XI

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं इस मुकालबे में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो गई है। उन्हें पहले टेस्ट में ब्रेक दिया गया था । कोहली वापसी को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा जरा है। क्योंकि टीम को दूसरा टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजूबत करनी है।

वहीं चर्चा है कि कोहली की वापसी के किसी एक खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को ब्रेक दिया जा सकता है। रहाणे के अलावा मयंक अग्रवाल का भी नाम सुर्खियों में खबरें है कि अगर रहाणे दूसरे टेस्ट में रखा गया तो फिर मयंक अग्रवाल ब्रेक दिया जाएगा। हालांकि पहले टेस्ट में जिस तरह कीवी टीम ने अपना दम दिखाया है उसे देखते हुए इस टीम को हराना आसान तो नहीं लगता, लेकिन ये मुश्किल भी नहीं है। भारतीय टीम को मुंबई टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सावधानी के साथ करना होगा। कोहली की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो गई है।

भारत के लिए मुंबई में पारी की शुरुआत शभमन गिल और केएस भरत को सौंपी जा सकती है। दरअसल रिद्धिमान साहा के इस टेस्ट में खेलने पर संदेह है ऐसे में केएल भरत को डेब्यू का मौका मिल सकता है जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ ओपनिंग बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा होंगे। कप्तान विराट कोहली टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और वो इस नंबर पर ही उतरेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मो. सिराज/इशांत शर्मा, उमेश यादव।

LIVE TV