IND vs NZ : बढ़ गई टीम इंडिया की मुश्किल, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया बंटाधार

भारत और न्‍यूजीलैंड  के बीच खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मैच में आखिरकार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न्‍यूजीलैंड की पूरी पारी समाप्‍त कर दी. भारत के 165 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बना लिए और इस तरह से भारत पर 183 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली. इन सबके बीच भारत की एक बड़ी कमजोरी सामने आई है. भारतीय गेंदबाज नीचे क्रम के बल्‍लेबाजों को उतनी तेजी के साथ आउट नहीं कर पाए, जैसे कि किया जाना चाहिए था.

बुरे हाल में है टीम इंडिया-

यह हाल तब था, जब तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने वॉटलिंग को आउट कर दिया था. जब दूसरे दिन का खेल खत्‍म हुआ था, उस वक्‍त तक न्‍यूजीलैंड ने 216 रन बनाए थे और लीड 51 रन की थी. इसके बाद छठा विकेट भी इस स्‍कोर पर गिर गया.

IND vs NZ

निचले क्रम के बल्लेबाज बनते हैं हार की वजह-

इसके बाद हालांकि टिम साउदी को भी जल्‍दी चलता कर दिया गया, लेकिन सातवें विकेट के बाद आठवां विकेट 225 के बाद 296 रन पर जाकर गिरा. इस दौरान करीब 71 रन की साझेदारी दोनों बल्‍लेबाजों में हुई. अपना पहला ही मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. न्‍यूजीलैंड का आठवां विकेट जब काइल जैमिसन के रूप में 296 पर गिरा, उसके बाद जल्‍दी ही 310 रन पर नौवां विकेट भी गिर गया.

महिला टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, डिवाइन ने खेली बेहतरीन पारी

इसके बाद उम्‍मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया जल्‍द ही न्‍यूजीलैंड की पारी समेट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दसवां विकेट तब गिरा जब टीम का स्‍कोर 348 रन हो गया. इस तरह से न्‍यूजीलैंड की कुल लीड 183 रनों की हो गई. जो काफी ज्‍यादा है.

LIVE TV