भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अभी दो दिन दूर है, लेकिन टीम इंडिया के लिए अभी से चेतावनी जारी कर दी गई है. अगर भारतीय टीम को लगता है कि दूसरा मैच आसानी से जीत लिया जाएगा, लेकिन ऐसा लगता है कि ऐसा होने वाला है नहीं.
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका-
टीम इंडिया को जैसी पिच वेलिंग्टन में मिली थी, हो सकता है कि उससे भी ज्यादा खतरनाक पिच मिले. पहले मैच में उछाल लेती गेंदों पर भारतीय टीम बुरी तरह भरभराकर बिखर गई थी. टीम को कई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, अगर कोई टिका भी तो वो रन नहीं बना सका. हालत यह भी कि टीम टेस्ट की किसी भी पारी में 200 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई थी.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने तेज और उछाल वाली गेंदों पर भारत के संघर्ष को देखते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल हेगली ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में ‘चिन म्यूजिक’ का सामना करना होगा.
IND vs NZ : बढ़ गई टीम इंडिया की मुश्किल, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया बंटाधार
तेज गेंदबाज नील वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गई शार्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था. तेज गेंदबाज नील वैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी.