IND vs ENG: ये खिलाड़ी ले सकता है डेविड मलान की जगह, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए है मशहूर

IND vs ENG: आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज डेविड मलान ग्रुप-1 में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। वह अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता के कारण लंबे समय से शीर्ष पांच में कायम में हैं। मलान रैंकिंग में इंग्लैंड ने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमें गुरुवार (10 नवंबर) को आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया सुपर-12 के दौरान ग्रुप-2 में पांच में से चार मैच जीती थी। वह आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज डेविड मलान ग्रुप-1 में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। तीसरे क्रम पर वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। उन्होंने 55 मैचों की 53 पारियों में 1748 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.84 और स्ट्राइक रेट 135.71 रहा है। वह अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता के कारण लंबे समय से शीर्ष पांच में कायम में हैं। मलान रैंकिंग में इंग्लैंड ने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

भारत के खिलाफ मैच से पहले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के सामने मलान के रिप्लेसमेंट को ढूंढने की चुनौती होगी। लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर साल्ट को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। वह तीसरे क्रम पर खेलने के अलावा ओपनिंग भी कर सकते हैं। जरूरत पड़ने साल्ट फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने लाहौर में 41 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली थी। इस दौरान 13 चौके और तीन छक्के लगाए।

T20 World Cup Pak vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर बनाई फाइनल में जगह

साल्ट 11 इंटरनेशनल टी20 में 23.50 की औसत और 164.33 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बना चुके हैं। उनके नाम दो अर्धशतक हैं। ओवरऑल टी20 मैचों की बात करें उन्होंने 165 की 160 पारियों में 3807 रन बनाए हैं। इस दौरान 26 अर्धशतक ठोके हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 130 छक्के उड़ाए हैं। अगर साल्ट टीम में शामिल होते हैं तो वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं।

LIVE TV