आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम इंडिया को बड़ा सबक मिला है। आपक बता दें कि न्यूजिलैंड के बाद अब भारत का मुकाबला इंगलैंड से टेस्ट मैच में होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम खास योजना बनाने में लगी हुई है।

गौरतलब है कि फाइनल्स में मिली हार पर कप्टना विराट कोहली ने प्रेक्टिस को जिम्मेदार ठहराया था। उनके मुताबिक अगर उनकी टीम ने ज्यादा प्रेक्टिस की होती तो वह हारा हुआ मुकाबला जीत सकते थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंडिया ने अब दो इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का फैसला किया है जो कि एक अहम फैसला साबित हो सकता है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेक्टिस करने का फैसला तब लिया जब उस पर पहले से दबाव बना हुआ है। अगर न्यूजिलैंड के बाद वह यह मैच भी हार जाती है तो टीम इंडिया के फैन बेहद खफा हो सकते हैं। फिलहाल टीम इंडिया की यह योजना जीत दिलाने में कारगर साबित हो सकती है।