देश के विदेशी पूंजी भंडार में हुआ इजाफा, पहुंचा 413 अरब डॉलर

विदेशी पूंजीनई दिल्ली देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.7 अरब डॉलर बढ़कर 413.82 अरब डॉलर हो गया, जो 26,294.4 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.68 अरब डॉलर बढ़कर 389.83 अरब डॉलर हो गया, जो 24,762.2 अरब रुपये के बराबर है।

यह भी पढ़ें:- सैमसंग यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब यहां से कर सकेंगे सारी शॉपिंग

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.42 अरब डॉलर रहा, जो 1,305.5 अरब रुपये के बराबर है।

यह भी पढ़ें:-ये एप आपको बना देगा सुपरस्मार्ट, दूर करेगा नकली और असली नोट का झंझट

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 62 लाख डॉलर बढ़कर 1.52 अरब डॉलर हो गया, जो 96.6 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 93 लाख डॉलर बढ़कर 2.04 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 130.1 अरब रुपये के बराबर है।

LIVE TV