पत्रकारों की श्रद्घानिधि में हुई बढ़ोत्तरी, शिवराज सरकार ने लगाई मुहर

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों की श्रद्धानिधि में 1000 रुपये की वृद्घि करने का निर्णय लिया है। अब श्रद्धानिधि 6000 रुपये प्रति-माह से बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति माह हो जाएगी।

शिवराज सिंह

श्रद्धानिधि के लिए आयु सीमा 62 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के गैर अधिमान्य (नॉन एक्रीडेटेड) पत्रकारों को बीमा योजना में शामिल कर प्रीमियम राशि का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रिपरिषद ने प्याज और लहसुन की फसल के लिए उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। योजना के अंतर्गत प्याज के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल तथा लहसुन के लिए 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- केंद्र सरकार असम में वोट की राजनीति कर रही : ममता

मंत्रिपरिषद ने सागर जिले की खुरई तहसील में कृषि महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आरंभ होने वाले इस महाविद्यालय में वर्ष 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में 60 छात्र-छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी।

यह भी पढ़ें:- लालू के पद चिन्हों पर बीवी और बेटा, भ्रष्टाचार की दुकान का हो रहा विस्तार

सागर जिले की रहली तहसील में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के निर्णय को भी मंत्रिपरिषद ने अनुमोदित किया। वहीं, शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत मगरौनी को नगर परिषद के रूप में गठित करने की अनुशंसा कर प्रस्ताव को राज्यपाल को भेजने का निर्णय लिया गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV