शहीद इमाम हुसैन की याद में अज़ादारो ने आग पर नंगे पांव चल के किया मातम

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। कर्बला के बहत्तर शहीदों और रसूल ऐ अकरम के नवासे इमाम हुसैन की याद में मोहरर्म अक़ीदतो एहतराम के साथ मनाया जा रहा है इसी के चलते अदब के शहर लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में अज़ादारो ने आग पर नंगे पाँव चल के मातम किया।

मोहर्रम

कर्बला के शहीद इमाम हुसैन की याद में अज़ादार अपने अलग अंदाज़ में इज़हारे गम मना कर अपने इमाम को श्रद्धांजलि पेश कर रहे है इसी के चलते लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में आग पर चल कर अज़ादारो ने मातम किया। जिसमे बड़ी तादात में लोग शामिल रहे इस आग के मातम में सिर्फ लखनऊ के ही नहीं बल्कि विभिन शहरो के अज़ादार शामिल होते है इस मौके पर बड़े इमामबाड़े को बेहतरीन रौशनी से सजाया जाता है।

यह भी पढ़े: मोदी के जन्मदिन पर योगी ने किया अस्पतालों का दौरा, मरीजों के हलचल लिए और बांटे फल

इस मौके पर वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने आग के मातम का इतिहास बताते हुए कहा कि दूसरी वर्ल्ड वॉर के दौरान बर्मा से शिया रिफ्यूजी लखनऊ में आकर बड़े इमामबाड़े में रुके थे और उन्होंने इजाज़त मांगी थी कि वह आग का मातम यहाँ करना चाहते है उसके बाद से लखनऊ के अज़ादार भी आग का मातम करने लगे इसके साथ ही मौलाना ने बताया कि मुसलमानों के साथ हिन्दू में भी यहाँ पर आकर आग का मातम करते है।

LIVE TV