गुटखा घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में आये 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि तमिलनाडु में कई करोड़ के गुटखा घोटाले के संबंध में जेयम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स और निदेशकों, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुटखा घोटाला

सीबीआई  ने कहा कि एजेंसी ने जेयम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स और निदेशकों ए.वी. माधव राव और उमा शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

सूत्र ने कहा कि एजेंसी ने खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के एक निर्दिष्ट अधिकारी पी सेंथिल मुरुगन और केंद्रीय आबकारी विभाग के अधीक्षक एन.के. पांडियन को गिरफ्तार किया है।

यह  भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र में रूहानी से मुलाकात की संभावना : ट्रंप

सीबीआई द्वारा यह गिरफ्तारी बेंगलुरु, मुंबई, पुड्डचेरी, तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूवर व तूतीकोरिन और आंध्रप्रदेश के गुंटूर में 35 जगहों पर छापा मारने के एक दिन बाद की गई है।

एजेंसी ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभाष्कर और पुलिस महानिदेशक टी.के. राजेंद्रन के परिसर में छापेमारी की थी।

यह  भी पढ़ेंः वित्तविहीन शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी, अपनी मांग पर अड़े भविष्य निर्माता

सीबीआई ने 29 मई को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत 26 अप्रैल को महाराष्ट्र उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क, तमिलनाडु सरकार, खाद्य सुरक्षा विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ घोटाले में मामला दर्ज किया था।

LIVE TV