
अलीगढ़: कुछ लोग एक-दूसरे के धर्म पर आए दिन प्रहार करने से नहीं चूकते तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। ऐसा ही अनोखा नजारा उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में देखने को मिला है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिद्धि विनायक की प्रतिमा स्थापित की है। यह परिवार हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश को सात दिनों के लिए घर में स्थापित किया है और उसके बाद आठवें दिन पूरे विधि-विधान से बप्पा का विसर्जन करेंगे।

मुस्लिम महिला ने बप्पा की स्थापना को लेकर बोली ये बात
जानकारी के अनुसार यह नजारा शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र में शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और विधि के साथ अपने घर में स्थापित किया। रूबी आसिफ खान का कहना है कि मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति 7 दिनों के लिए स्थापित की है। मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं और सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं। यह मेरे मन की आस्था है। मुझे यह सब करना अच्छा लगता है।
छह सितंबर को मुस्लिम परिवार करेगा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन
रूबी आसिफ खान ने अपने आवास पर पूरे विधि-विधान के साथ सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिमा जयकारे एवं बैंड-बाजे के साथ स्थापित किया। यह परिवार छह दिन तक पूजन के बाद छह सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन करेगा। स्थापना के बाद परिवार ने भगवान गणेश को लड्डू, मोदक भी चढ़ाया। वहीं रूबी आसिफ खान के पति ने बताया कि भगवान गणेश को एक हफ्ते के लिए स्थापित किया है। रूबी के पति आगे कहते है कि मेरी पत्नी सभी धर्म को मानती है। वह चाहती है कि हिंदू-मुस्लिम सब एक होकर सारे त्योहार मनाए। किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रहे। मुस्लिम परिवार की इस पहल से हिंदू समुदाय ने इसपर खुशी भी व्यक्ति की है।