योगी कैब‍िनेट का अहम फैसला, प्रदेश के 23 बड़े शहरों के बस अड्डे पर होंगी ये शानदार सुविधाएं

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, राजधानी लखनऊ हुई योगी मंत्रिमंडल की एक बैठक में बस यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कई अहम बिन्दुओं पर प्रस्ताव पारित हुआ। जिससे यूपी के बस अड्डों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलेंगी, इस बाबत एक प्रेस वार्ता में शुक्रवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी।

यूपी कैबिनेट की बैठक में 3 प्रस्ताव परिवहन विभाग के भी पास हुए, इनमें 23 बस अड्डों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव अहम है। इसमें लखनऊ-आगरा-प्रयागराज के दो-दो बस अड्डे शामिल हैं, जिनको एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इन बस अड्डों पर होटल, शॉपिंग, लाउन्ज समेत अन्य व्यवस्थाएं होंगी। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया, “प्रदेश के सभी 75 जिलों में होना है जिसमें से पहले चरण में 23 शहर शामिल किए गए हैं.” बस अड्डों पर होटल, शॉपिंग और रेस्ट लाउन्ज जैसी व्यवस्थाएं शामिल रहेंगी।

वाराणसी से बलिया तक बनेंगे 15 गेटवे
मंत्री ने जानकारी दी कि कैबिनेट की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि वाराणसी से बलिया तक 15 गेटवे बनाये जाएंगे, इससे लोगों की यात्रा और किफायती होगी। इसकी मदद से  किसानों को माल ले जाने में आसानी होगी इसके साथ ही लोगों का परिवहन सुविधाजनक होगा, साथ ही  पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीएम योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, तीन और शहरों में सीपी प्रणाली लागू

LIVE TV