महाराष्ट्र सरकार का आदेश, Omicron वैरिएंट से ‘जोख़िम भरे’ देशों से आनेवाले यात्रियों को 7 दिन क्वॉरंटीन में रहना होगा

दक्षिण अफ़्रिका में सबसे पहले पाए जाने के बाद Omicron वैरिएंट अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। इस वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी देश हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने Omicron वैरिएंट को रोकने के लिए एक अहम फ़ैसला लिया है। मंगलवार (30 नवंबर) को महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि Omicron वैरिएंट के “जोख़िम वाले देशों” से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से 7 दिनों तक क्वॉरंटीन में रहना होगा। जानकारी के मुताबिक यात्रियों को होटलों में क्वॉरंटीन रहने के लिए ख़ुद भुगतान करना पड़ेगा।

इन यात्रियों को महाराष्ट्र पहुँचने के बाद 3 बार टेस्ट कराने होंगे। यात्रियों को लैंड होने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन RT-PCR टेस्ट कराना होगा। RT-PCR टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने पर यात्रियों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, और निगेटिव रिपोर्ट वालों को घरों में ही अतिरिक्त सात दिनों तक क्वॉरंटीन में रहना पड़ेगा।

राज्य सरकार के मुताबिक, “कोविड के नए Omicron वैरिएंट के मद्देनज़र केंद्र द्वारा 28 नवंबर को जारी किए गए यात्रा दिशा-निर्देश “न्यूनतम प्रतिबंध” के रूप में कार्य करेंगे। नए दिशा निर्देश के मुताबिक, राज्य की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को यह विवरण देना होगा कि उन्होंने पिछले 15 दिनों में किन-किन देशों का दौरा किया है। उनके आगमन पर Immigration द्वारा क्रॉस-चेक किया जाएगा। ग़लत जानकारी देने पर यात्रियों को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धाराओं के तहत कार्रवाई के लिए उत्तरदायी बना देगी।”

यह भी पढ़ें – मलेशिया में फिर बढ़ने लगा है कोरोना, 4087 नए केस सामने आए, 61 की हुई मौत

LIVE TV