आज से होंगे ये अहम बदलाव, कुछ देंगे राहत तो कुछ करेंगे परेशान

आज, 1 नवंबर से रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। इन नए नियमों से आपको राहत भी मिलेगी, और आपकी जेब भी प्रभावित होगी और आपके घर का बजट भी बिगड़ सकता है। इन तमाम अहम बदलावों के बारे में जानने के लिए ख़बर पूरी पढ़ें।

राहत भरे बदलाव :-

कई आईपीओ (Initial Public Offering) खुलेंगे

यह नवंबर अपने साथ ला रहा है आईपीओ (Initial Public Offering) में निवेश करने का बहुत ही अच्छा मौका। पॉलिसीबाजार (PolicyBazar),एसजेएस इंटरप्राइज (SJS Enterprises) और सिगाची इंडस्ट्रीज़ (Sigachi Industries)  के आईपीओ (IPO) 1 नवंबर से खुलने जा रहा है। वहीं पेटीएम (PayTM) का आईपीओ (IPO) 8 नवंबर को खुलेगा।

पेंशनर्स के लिए नई सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की तरफ़ से पेंशनर्स के लिए एक नई सुविधा शुरु की जा रही है। इसके सुविधा के तहत जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए पेंशनर्स को अब बैंक नहीं जाना होगा और पेंशनर घर बैठे ही वीडियो कॉल के ज़रिए अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर पाएगा।

दिवाली और छठ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा कई नई स्पेशल ट्रेनों की शुरू की गई है, जिससे यात्रियों को दिवाली और छठ त्योहार पर अपने घर जाने में आसानी होगी। इन ट्रेनों का संचालन नवंबर में अलग-अलग तारीखों पर चालू होगा, जिनका रूट मुख्य तौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश होगा।

परेशानी वाले बदलाव :-

बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नवंबर में एलपीजी (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। एलपीजी (LPG) के लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक जा चुका है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए एलपीजी (LPG) की कीमतों में बढ़ोतरी की सकती है। फ़िलहाल दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम है 899.50 रुपये।

पैसा जमा करना और निकालना होगा महंगा

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) द्वारा नए नीयम की शुरुआत की जा रही है जिसके तहत आपको अपना पैसा जमा करने, निकालने और निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग चार्ज देना पड़ेगा। खाताधारकों को तीन बार तक पैसा जमा करना मुफ़्त होगा, लेकिन चौथी बार पैसा जमा करने पर 40 रुपए का भुगतान करना होगा। जनधन खाताधारकों को पैसा जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन पैसा निकालने पर 100 रुपए देना होगा।

आपके फ़ोन पर हो जाएगा बंद वॉट्सएप (WhatsApp)

एप्पल (Apple), सैमसंग (Samsung), सोनी (Sony) जैसी बड़ी कंपनियां के आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम (Outdated Operating System) वाले मोबाइल फ़ोन्स पर व्हाट्सऐप (WhatApp) अपना सपोर्ट बंद कर रहा है। जिन फ़ोन्स में पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) चल रहा है, या जिन फ़ोन्स का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) अपडेटेड नहीं है उन फ़ेन्स पर व्हाट्सऐप (WhatApp) काम नहीं करेगा। इस बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – Samsung, Apple सहित इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, चेक करें पूरी लिस्ट

आधे महीने से ज़यादा बैंक रहेंगे बंद

नवंबर महीने में दिवाली, छठ आदि की वजह से कुल मिला कर 17 दिन बैंक ही छुट्टी रहेगी। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको बैंक की  छुट्टियों का हिसाब रखना होगा। इस बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें Bank Holiday: इस माह 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- मुंह की लार है कई रोगों का रामबाड़ इलाज,जानिए कैसे

LIVE TV